विभिन्न ट्रेड यूनियनों के दो दिवसीय बंद के आह्वान के बीच मकतपुर एसबीआई समेत कई बैंक सोमवार को गिरिडीह में खुली रही।बाद में हड़तालियों नें सभी बैंकों को बंद करवाया।बताया गया कि देशव्यापी बैंक की हड़ताल के होने के कारण एक दो को छोड़कर लगभग सभी बैंक सोमवार को बंद थी।लेकिन SBI,ग्रामीण बैंक समेत कुछ बैंक खुले थे। जिसमें बैंक कर्मचारी समय पर आए और कामकाज शुरू किया।लेकिन हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों ने इन बैंकों में पहुंचकर बैंक को बंद करवाया और इन्हें समर्थन करने का आह्वान किया।मौके पर भाकपा माले के नेतागण भी मौजूद रहे।