विगत 8 मार्च से खुले आसमान के नीचे बैठे किसान मंच का आंदोलन सोमवार को 21 वें दिन भी जारी रहा।बगैर घूस के रजिस्टर टू और खतियान का नकल दिलाने की मांग को लेकर किसान,गांडेय अंचल के बड़कीटांड़ मौजा कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार राम के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना पर डटे रहे। धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के गिरिडीह जिला अध्यक्ष -सह- अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह जिला का गरीब किसान विगत एक वर्षों से अपने माननीय विधायकों से बगैर घूस का रजिस्टर टू और खतियान का नकल दिलाने की मांग का रहा है तथा पिछले 21 दिनों से लगातार दिन रात अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। पर गिरिडीह जिले के विधायकों के संरक्षण की वजह से अधिकारी / कर्मचारी बेपरवाह होकर कानून का चीरहरण कर रहे हैं। कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।इस धरना कार्यक्रम में किसान मंच के जिला संयोजक छोटेलाल मरांडी, गांडेय प्रखंड सचिव अख्तर खान, निर्मला देवी, अधिवक्ता बब्बन खान, मुस्तकीम अंसारी, सम्सुल अंसारी, मकसूद अंसारी, विजय सिंह, गोने टुडू सहित कई लोग उपस्थित रहे।