सोमवार को मजदूर इकाई झामस (झारखंड मजदूर सभा) के द्वारा गावां प्रखंड पार्टी कार्यालय से ट्रेड यूनियन के दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च किया गया। धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि देश में किसान बिल की तरह ही 4 लेबर कोड लाया जा रहा जो मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश है, मजदूरों के अधिकार का शोषण है और एनकेन प्रकरण से इस मिश्रित सामाजिक अर्थव्यवस्था वाले देश को पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में तब्दील करने की साजिश मोदी सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इसलिए किसान आंदोलन के तर्ज पर हरेक वर्ग के मजदूरों को इस केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष करना होगा तब जाकर मजदूर अपने हक अधिकार को सुरक्षित रख पाएंगे । उन्होंने कहा की रेल जनता की संपत्ति है।लेकिन भाजपा सरकार एयर इंडिया, एलआईसी, बीएसएनल और रेलवे को एक-एक करके बेचने का काम कर रही है, जो सरकार नौजवानों को बेरोजगार नहीं दे सकती वह सरकारी संपत्ति को नीलाम करना चाहती हैl मोदी सरकार को संसद में बहुमत मिलने का मतलब यह कतई नहीं हो सकता कि मोदी रेलवे को निजी हाथों में बेच दें। मोदी सरकार के राज में जनता के ऊपर हो रहे अत्याचार का पूरा देश मिलकर जवाब देगा।
मौक़े पर जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, आनंदी यादव, अकलेश यादव, अशोक यादव, पवन चौधरी, प्रवीण कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, दिलीप यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।