सालियों को प्रताड़ित करने वाला जीजा गया जेल
गावां थाना क्षेत्र स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत निमाडीह गांव में जीजा द्वारा अपने दो सालियों को प्रताड़ित व मारपीट करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है। चक निवासी नवीन यादव के द्वारा अपने नाबालिग सालियों दस वर्षीय पम्मी एवं आठ वर्षीय रुनीता के साथ बेहरमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। मामले को ले नाबालिग के मामा जगदीशपुर निवासी दरोगी प्रसाद के द्वारा गावां थाना में आवेदन देकर जीजा नवीन यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। सोमवार को आरोपी नवीन यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया। उक्त संबंध में थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में 75/21 दफा 323, 504 भादवी एवं 12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।