कोरोना महामारी के रोकथाम में विफल रही केंद्र सरकार : अकलेश
इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने ‘अपनों की याद’ कार्यक्रम के तहत कोविड काल में दिवंगत हुए लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर एवं कैंडेल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर इंकालबी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य अकलेश यादव नें कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना काल में पूरी तरफ जनता के सवालों पर विफल साबित हुई है। भाजपा की सरकार में इंजन फेल है और बोगियां बदली जा रही है l इससे यह साफ साबित होता है की केंद्र सरकार के जितने भी मंत्री है सभी निक्कमे साबित हुए हैं। क्षेत्र के अंदर बेरोजगारी, नौकरी, महंगाई, स्वास्थ्य एक बड़ा सवाल बन कर जनता के सामने ख़डी है। फादर स्वामी की गिरफ्तारी कर मौत के मुंह में धकेलना आम आवाम जनता के आवाजों को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना मे मारे गए लोगो के परिजनों को मुआवजा एवं राशन देने की गारंटी किया जाए।
कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य सकलदेव यादव, इंनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री, जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव,दिलीप यादव, पिंटू कुमार, ब्रजेश कुमार, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।