पचम्बा थाना क्षेत्र के पिपराडीह निवासी तीन लोग धनायडीह के पास सड़क हादसे में घायल हो गए।तीनों को इलाज के लिए रविवार को सदर अस्पताल लाया गया।जहां से एक को धनबाद रेफर कर दिया गया।बताया गया कि घटना में मोहम्मद जाकिर हुसैन,मोहम्मद तसलीम और मोहम्मद सनाउल घायल हुवे हैं।जिसमें बुरी तरह घायल जाकिर हुसैन को प्राथमिक उपचार देकर धनबाद रेफर कर दिया गया। हालांकि यह हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई।दरअसल तीनों रोड पर जख्मी हालत में पड़े थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ओटो में बिठाकर तीनों को सदर अस्पताल लाया।