किसान मंच का आंदोलन रविवार को 20 वें दिन भी अंबेडकर चौक पर जारी रहा।यहां बगैर घूस के रजिस्टर टू और खतियान का नकल दिलाने की मांग को लेकर बेंगाबाद अंचल के बरबाद मौजा कमिटी के अध्यक्ष जहांगीर अंसारी के नेतृत्व में किसान अनिश्चितकालीन धरना पर डटे रहे। धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के गिरिडीह जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न राजनैतिक दल एवं सामाजिक संगठन के प्रबुद्ध लोग धरना समाप्त कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने से ये चिंतित हैं।तथा धरनार्थियों को तरह तरह का सलाह देने प्रत्येक दिन काफी लोग आ रहे हैं। किसान मंच उन तमाम लोगों से विनम्र अनुरोध करता है कि यदि आप आंदोलन में सहयोग कर सकते हैं तो करें पर सलाह देने का कष्ट नहीं करें। किसान मंच को सलाह का नहीं बल्कि सहयोग की जरूरत है। साथ ही उनसे यह भी अपील होगा कि वे जिला प्रशासन से धरना समाप्त कराने हेतु अनुरोध नहीं करें, अगर अनुरोध करना है तो इस बात के लिए अनुरोध करें कि ऑन द स्पॉट धरनार्थियों को बगैर घूस के रजिस्टर टू और खतियान का नकल जिला प्रशासन मुहैया कराए।इस धरना में किसान मंच के जिला संयोजक छोटेलाल मरांडी, दुलियाकरम मौजा कमिटी के अध्यक्ष बिनोद हेंब्रम, बिसुन हेंब्रम, मंगरू हांसदा, रामकिसुन हांसदा, रमेश हेंब्रम, प्रभु हेंब्रम, तालो हेंब्रम, रमेश हेंब्रम मुस्तकिम अंसारी, समसुल अंसारी, मकसूद अंसारी, पंकज कुमार राम, विजय सिंह सहित कई लोग बैठे हुए हैं।

