इनरव्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा “संरक्षण” प्रोजेक्ट के तहत रविवार को पचम्बा बिरनी रोड़ के खुरजिओ गांव में चौथा प्रशिक्षण एवं व्यवसायिक केंद्र की शुरुआत की गई।यहां एक सिलाई मशीन और सिलाई में जरूरत होने वाले कुछ सामग्री महिलाओं को दी गई।बताया गया कि उस इन महिलाओं के द्वारा तैयार किये गए कपड़ों की मार्केटिंग भी संस्था की ओर से की जाएगी और उसका प्रॉफिट उन महिलाओं को दिया जाएगा जो महिलाएं मेहनत करेगी।ताकि ये लोग आत्मनिर्भर बन सकें।मौके पर लड़कियां और महिलाएं कैसे आत्मनिर्भर बन सकती हैं इसके लिए पीडीसी पूनम सहाय एवं मासिक धर्म के दौरान कैसे साफ सुथरा रहा जा सकता है इसके लिए राखी झुनझुनवाला द्वारा मौजूद महिलाएं एवं युवतियों को जागरुक भी किया गया।इस क्रम में संस्था के सदस्यों के द्वारा कुछ पुराने कपड़े भी बांटे गए।कार्यक्रम में पीडीसी पूनम सहाय, राखी झुनझुनवाला, सुनीता शर्मा, स्मृति आनंद, गुरमीत कौर एवं लक्ष्मी शर्मा आदि मौजूद रहीं।