हिंदुस्तान न्यूज रिपोर्ट के अनुसार रेलवे बोर्ड ने तत्काल सहायक लोको पायलट (ड्राइवर) की भर्ती का ऐलान किया है।
जिसमे 18799 लोको पायलट को तत्काल भर्ती किया जायेगा। इस फैसले का तत्कालीन कारण सोमवार को पश्चिम बंगाल में हुए कंचनजंघा ट्रेन हादसा है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को यह निर्देश दिए है की ट्रेन ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया को एक हफ्ते के अंदर पूरा किया जाए। इतने बड़े फैसले का मुख्य कारण रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने यह बताया की रेल ड्राइवरों की ड्यूटी 9 घंटे निर्धारित की गई है, लेकिन ड्राइवरों की कमी होने के कारण 31 फीसदी से अधिक ड्राइवरों को 10 से 12 घंटे और 8 फीसदी ड्राइवरों को 12 से 16 घंटे तक रेल चलाना पड़ रहा है। जिसके कारण ड्राइवरों को थकान, अनिंद्रा और मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ रहा है। इसका एक मात्र समाधान ड्राइवरों की जल्द से जल्द भर्ती कराना ही है।