बीते 13 जून को देवरी के चतरो से हुए अपहरण कांड मामले में शामिल टीम को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पपरवाटांड स्थित अपने कार्यालय से इसकी जानकारी पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी। कुल 6 अभियुक्तों ने मिलकर अपहरण घटना को अंजाम दिया था। इसमें महेश कुमार वर्मा सद्दाम अंसारी राजकुमार वर्मा मोहम्मद मोजफ्फर संजय पासवान और संजय राम सभी गिरिडीह जिला निवासी शामिल था। इन सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने अपहरण की घटना में प्रयुक्त मारुति ओमनी वैन 7.65 एमएम का लोडेड एक देशी पिस्तौल तथा जिंदा गोली तीन अपहरण हुए युवक का बाइक मोबाइल फोन और अपराध कर्मियों का तीन मोटरसाइकिल शामिल है। एसपी ने बताया कि 13 जून को चतरो निवासी डॉक्टर लक्ष्मण दास के पुत्र पवन कुमार दास जब अपने दुकान से घर वापस लौट रहे थे तभी इन अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। देवरी थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरी महुआ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया इसके बाद कांड के उद्घाटन को लेकर छापेमारी शुरू की गई। एसपी ने बताया कि 12 घंटे के भीतर अपहरण युवक पवन दास और उसके मोटरसाइकिल को सकुशल बरामद कर लिया गया था और इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाशी की जा रही थी। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और लालच में आकर फिरौती की रकम लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। बताया कि जिस ओमनी वाहन से अपहरण घटना को अंजाम दिया था वह भी लूटा गया वाहन है। कहा कि पुलिस अब यह भी जांच कर रही है की इसका गिरोह ओर कही है क्या। मौके पर छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी मौजूद थे।