गावां
गावां सीएचसी में शनिवार को कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गावां प्रखंड के कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 51 जन्मदिन पर सीएचसी गावां में मरीजों के बीच फल, मिठाई व मास्क का वितरण किया। कोरोनाकाल को देखते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार केक नही काटने के निर्देश पर केक नही काटा गया साथ ही जरूरत मन्दों के बीच मास्क और फल का वितरण किया गया इस अवसर पर धनवार विधानसभा प्रभारी कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने कहा राहुल गांधी एक नाम नहीं विचारधारा है जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी आज के मनुवादी विचारधारा वाले लोगों से लड़ने का हौसला दिखाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के बीच फल मास्क आदि का वितरण कर लोगो को कोरोना से बचने के लिए दूरी बनाकर रहने के लिए के लिए प्रेरित किया । कहा कि राहुल गांधी एक दूरदर्शी सोच है जिन्होंने विगत कई वर्षों में सरकार को हर खतरे से सचेत किया और कोरोना कॉल मैं प्रभावित भारत की जनता की उचित मांगों को सरकार के सामने रखा जिसका पहले सरकार ने मजाक उड़ाया लेकिन बाद में उन्हीं मांगों को मानने को मजबूर हुई,अंत में गावां प्रखण्ड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन ने पार्टी कमेटी के तरफ से जन्मदिन की बधाईया देते हुए कार्यक्रम का समापन किया, मौके पर फिरोज अहमद, विवेक सिन्हा, टिंकू , रणधीर चौधरी, मुकेश चौधरी , महेंद्र चौधरी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे