तीसरी : तीसरी प्रखंड के खरखरी पंचायत के दोमहन से बेंगचुरो आने जाने वाली मुख्य सड़क पर बना डायवर्सन शुक्रवार की रात बारिश के बहाव से बह गया इस कारण तिसरी से बेंगचूरू का सीधा संपर्क टूट गया स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया अत्यंत पुराना हो जाने से पुल काफी जर्जर हो गया था कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पानी पुल के ऊपर बह रहा था जिससे पूरा डायवर्सन बह गया इस पुल के बगल से सकरी नदी गुजरती इस नदी में बाढ़ आने से डायवर्सन बह गया ।बताया जाता है कि यह सड़क डामूर की ओर जाती है इसे आने जाने में नागरिकों को बहुत परेशानी होगी वन्हा के ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस पुलिया कि निर्माण की मांग की है