सिहोडीह मौर्यपूरी के रहने वाले विशाल कुमार यादव को उसी के पड़ोसी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।मंगलवार को इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि उमेश यादव का पुत्र विशाल कुमार यादव को सोमवार शाम पड़ोसियों नें बुलाकर इसे नदी की ओर ले गए।और अचानक मारपीट करने लगे।मारपीट में यह घायल हो गया जिसके बाद इसे रात के वक्त सदर अस्पताल लाया गया।मारपीट का आरोप गोपाल यादव, सुनील यादव,पिंटू यादव, शंभू यादव, सनी बहादुर व अन्य कई लोगों पर लगा है। हालांकि आरोपियों की अनुपस्थिति की वजह से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।