डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम प्रेमलता मुर्मू की अध्यक्षता में आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत आम
निर्वाचन-2022 के सफल क्रियान्वयन के लिए डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के सभी आरओ एवं एआरओ की एक बैठक संपन्न हुई।बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा बूथों और कलस्टरो में सभी व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश एसडीएम द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को दी गई।बताया गया कि चतुर्थ चरण में 27 मई को डुमरी व पीरटांड़ प्रखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल क्रियान्वयन की सारी तैयारियां अभी से ही प्रारंभ कर देनी है। ताकि मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न हो वहीं चुनाव में सभी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा
मतदान हो,इसके लिए भी विभिन्न स्तर से मतदाताओं में जागरूकता लाना है।एसडीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इसलिए आचार संहिता का किसी उम्मीदवार द्वारा उल्लंघन ना हो,इसका भी विशेष ध्यान रखना है। बताया गया कि पंसस पद के उम्मीदवार एसडीएम के कार्यालय में,मुखिया पद के उम्मीदवार अंचलाधिकारी कार्यालय में,वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार बीडीओ के कार्यालय तथा जिप सदस्य पद के उम्मीदवार गिरिडीह एसी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।बैठक में निर्वाची पदाधिकारी (मुखिया) सह सीओ डुमरी धनंजय गुप्ता निर्वाची पदाधिकारी (वार्ड सदस्य) सह बीडीओ डुमरी सोमनाथ बंकिरा बीडीओ पीरटांड़ दिनेश कुमार सीओ पीरटांड़ विनय प्रकाश तिग्गा डुमरी एआरओ सह बीएओ प्रताप देव नाग एआरओ सह बीईईओ विजय राम आदि उपस्थित थे।