गावां प्रखंड के सभी छूटे हुए राशन कार्डधारी 31 जुलाई तक अपने राशन कार्ड को संबंधित डीलर के पास से आधार सीडिंग अवश्य करवा लें अन्यथा 31 जुलाई के बाद से उनका कार्ड से नाम रद्द हो जाएगा। यह जानकारी गावां के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम ने दी है। उन्होंने बताया है कि गावां प्रखंड में वर्तमान समय में लगभग 13 हजार सदस्यों ने राशन कार्ड से आधार सीडिंग को पूरा नहीं कराया है। वे सभी सदस्य अपने डीलर के पास राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़वा लें अन्यथा 31 जुलाई के बाद से आधार सीडिंग नहीं करवाने वाले लाभुकों का कार्ड से नाम विलोपित करते हुए हटा दिया जाएगा और उन्हें अनाज से वंचित होना पड़ेगा। कहा कि जिन लाभुकों के पास अवैध रूप से मनगढ़ंत एवं फर्जी नाम से कार्ड निर्गत है वह शीघ्र ही प्रखंड सह जिला मुख्यालय में जाकर सरेंडर करें। जांच के दौरान पकड़े जाने पर फाइन के साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रखंड में सुषुप्त और अवैध कार्डधारियों को भी चिन्हित करने के लिए योजना बनाई जा रही है। जिसे बाद में एक मुहिम चलाकर वैसे लाभुकों का कार्ड निरस्त किया जाएगा।