पंडरी गांव निवासी बहादुर तुरी और धनबाद का रोशन कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया।घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।यहां उसका इलाज चल रहा है।बताया गया की बहादुर अपने घर के पास पैदल जा रहा था इसी दौरान रोशन की स्कूटी से उसे ठोकर लग गई।घटना में दोनो युवक घायल हो गए।