बताया गया कि मूसलाधार बारिश के कारण मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह आदर्श नगर में एक घर के ईंटे की दीवार गिर गयी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार सिहोडीह के आदर्श नगर निवासी सुनील राम के घर की दीवार लगातार हो रही बारिश का दंश नहीं झेल पाया और गिर गया। वहीं घर का दीवार गिरने से घर के करकेट सीट से बना छत भी गिर गया। घटना में घर के भीतर रह रहे परिवार के लोग बाल बाल बच गये। वहीं दीवार गिरने के बाद कुछ देर के लिये घर के लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। दीवार गिरने की आवाज इतनी जोरदार थी कि आस पड़ोस के लोग भी अपने अपने घरों से बाहर निकल सुनील राम के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।