बराकर नदी में जलस्तर बढ़ने से शनिवार को मटरुक्खा में चार ट्रैक्टर बराकर नदी के बीच में बीच फंस गया है।बताया गया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गिरिडीह का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं नदियों का जलस्तर भी काफ़ी बढ़ गया है। बताया जाता है कि नदी का जलस्तर लगातार नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इसके बावजूद बालू का अवैध उठाव करने लोग ट्रेक्टर लेकर मजदूर व ड्राइवर के साथ नदी के अंदर दाखिल हो गए। इसी दौरान नदी में पानी काफी बढ़ गया। जलस्तर को बढ़ता देख मजदूर और ड्राइवर तो किसी तरह नदी से बाहर निकल आए। लेकिन चारों ट्रेक्टर वहीं पर फंसा गया।घटना के बाद नदी के तट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अब जल स्तर कम होने के बाद ही ट्रैक्टर को निकाला जा पाएगा।