झारखंड में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए जेएसएससी के माध्यम से झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 510 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है। नवभारत टाइम्स न्यूज रिपोर्ट के अनुसार जेएससीसी ने झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 510 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है।
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 31 अगस्त 2024 तक का समय दिया गया है। इस भर्ती के लिए एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2024 है।झारखंड में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए।
वहीं, महिलाओं को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाना होगा।