गावां थाना क्षेत्र के बेला खुट्टा के पहाड़ी पर ढिबरा चुनने के दौरान हुवे हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई। बताया गया कि घटना में पहले तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद एक 16 वर्षीय किशोर बिरेंद्र कुमार पिता रामदेव यादव को घायल अवस्था में आनन फानन में गावां सीएचसी लेकर पहुंचें, जहां डॉक्टर हबीबुल्लाह खान प्राथमिक उपचार के बाद उसके बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया। किशोर के शरीर पर बालू और माइका अंश चिपके हुए थे। वहीं करीब एक घंटे बाद दूसरी नाबालिग लड़की मुन्नी कुमारी को 108 के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि माल्डा नीम चौक के पास एक अवैध क्लिनिक इलाज करा रही थी। डॉक्टरों के अनुसार युक्त बच्ची की मौत अवैध क्लीनिक में ही हो गई थी।
जिसके बाद परिजन बच्ची का शव को लेकर एक गाड़ी में रख कर फरार हो गए। परिजनों के अनुसार घटना सड़क पर हुई है और एक अज्ञात ट्रैक्टर के टक्कर हुई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार घटना अवैध माइका खदान में हुई है। तीसरे बच्चे का इलाज बेला टांड़ अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि खदान में जेसीबी मशीन से खनन किया जा रहा था। इसी दौरान जेसीबी के बोकेट से मारने से चाल वहां माइका चुन रहे नाबालिग बच्चों पर गिर गया और बच्चे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि वहां कई नाबालिग बच्चें माइका चुन रहे थे लेकिन तीन बच्चे को गंभीर चोटें लगी है।
फिलहाल गावां पुलिस किशोरी का शव जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पेट्रोलिंग गाड़ी जांच पड़ताल के लिए घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की। रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। यदि कोई दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई किया जायेगा।
वहीं थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि परिजन आवेदन दिए हैं। फिलहाल शव को जब्त कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।