टुंडी रोड स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के गेट पर कामगारों ने बुधवार शाम आंदोलन किया। पूछताछ में बताया गया कि कि इन्हे बिना कारण बताएं हटा दिया गया है, यहां आउटसोर्स कर्मी है। बिहार के आरजेडी नेता मनोज यादव एक महीने पहले मैनपॉवर का कॉन्ट्रैक्ट लिया था और जिस रेट में उनसे बातचीत हुई थी फैक्ट्री संचालक वह रेट नहीं दे रहे थे, इसी बात को लेकर ठेकेदार और फैक्टरी संचालक के बीच तकरार हुई और ढाई सौ कर्मीयों को हटा दिया गया। इसके बाद कर्मी पेमेंट की मांग करने लगे लेकिन सुबह से शाम हो गई और इन्हें पेमेंट नहीं मिला।
इन सभी कारणों पर आक्रोषित कर्मियों ने गेट पर हंगामा किया और आंदोलन कर दिया।