माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2024-25 सर्वसमावेशी एवं विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने वाला बजट है। यह बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशा एवं आकांक्षाओं के अनुरूप समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास को भी गतिशीलता प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है, जिससे हमारे राज्य के गरीब आदिवासी भाइयों और बहनों को बिना किसी गारंटर के सरलता से ऋण प्राप्त होगा। यह कदम आदिवासी समाज की उन्नति एवं उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। प्रधानमंत्री जी का यह अनमोल तोहफा झारखंड में आदिवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।
इस लोक कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए, हम यह मानते हैं कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करने वाला है।
🔆 चतुर्दिक समृद्धि एवं सशक्त विकास का पथ 👇
1⃣ कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन
2⃣ रोजगार एवं कौशल
3⃣ समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय
4⃣ विनिर्माण एवं सेवाएँ
5⃣ शहरी विकास
6⃣ ऊर्जा संरक्षण
7⃣ अवसंरचना
8⃣ नवाचार, अनुसंधान एवं विकास
9⃣ नई पीढ़ी के सुधार
गिरिडीह जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्री छोटे लाल यादव ने इस बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट झारखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और सभी वर्गों के लोगों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट आदिवासी समाज के लिए एक नई आशा की किरण है और इससे राज्य में रोजगार और विकास के नए अवसर पैदा होंगे।