विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी महाविद्यालय में अवकाश देने की मांग की है। गिरिडीह जिले में संचालित सभी महाविद्यालय के प्राचार्य के नाम एक आवेदन तैयार कर बताया गया कि लगभग 500 वर्षों की कड़ी तपस्या के बाद पूरे देश के लिए उत्सव मनाने का दिन आया है 22 जनवरी को रामलाल अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे इस अवसर पर विद्यालय में अवकाश देने की मांग की है। साथ ही यदि हो सके तो विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने की भी अपील की है। प्रेस वार्ता में जिला सह संयोजक गुड्डू यादव विभाग मंत्री अनूप यादव नगर अध्यक्ष रविंद्र स्वर्णकार उपाध्यक्ष ज्योति साहा नगर मंत्री विकास गुप्ता नगर प्रमुख धर्म प्रसार आशीष कुमार एवं अन्य बजरंगी मौजूद थे।