RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड) ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन भरने के लिए योग्य अभ्यर्थी संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर 20 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए लिंक एक्टिवेट हो गया है और आवेदन करने की आखरी तारीख 19 फरवरी 2024 है। इस भर्ती से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2018 में एएलपी और टेक्नीशियन के 64371 पदों पर भर्ती निकाली थी। इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। जरूरी है कि कैंडिडेट के पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में से किसी में आईटीआई डिप्लोमा भी हो। सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. इसमें सीबीटी वन, सीबीटी टू, सीबैट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन यानी कुल 5 राउंड होंगे। सभी को पास करने के बाद चयन होगा। चयन होने के बाद लेवल टू के हिसाब से सैलरी 19,900 रुपये है लेकिन सभी एलाउंस मिलाकर महीने के 25 हजार से 35 हजार रुपये तक कमाए जा सकते हैं. साथ ही दूसरे बहुत से एलाउंस भी मिलेंगे।