तीसरी प्रखंड स्तिथ मंसाडीह पंचायत के ग्राम कुंडी जो अत्यंत पिछड़ा प्रखंड मुख्यालय से दुर झारखंड बिहार के सिमा पर स्तिथ गांव है। इलाज के अभाव से पिछले 25 दिनों के अंदर तीन व्यक्तियों का मौत हो गया है।मृत हुए तीन परिवारों से कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के कार्येकर्ता सुरेन्द्र पंडित ,राजु सिंह ने बातचीत किया।जिसमें दो बच्चे एवम एक वयस्क व्यक्ति की मौत हुआ है।1. विकाश कुमार उम्र 12 , 2. आरती कुमारी उम्र 14, 3.उमेश भुला उम्र 30 इन लोगों इलाज के अभाव में मौत हो गयी। ग्राम कुंडी जो अत्यंत पिछड़ा और गरीबी की जिंदगी में जी रहे हैं, वहां तक जाने के लिए कोई सही रास्ता नहीं, बच्चे की पढ़ाई के लिए गौशाले जैसे स्कूल है।कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के कार्येकर्ता लगातार बच्चे की शिक्षा, सुरक्षा, के प्रति जन जागरूकता एवम गावँ की सर्वनगिग विकास हेतु प्रयास कर रही है, ग्रामीणों ने पिछले एक वर्षों में विभाग को कई आवेदन दे कर ग्रामीणों ने अपनी समस्यों को समाधान के लिए आगाह किये। परन्तु अब तक किसी भी समस्या का समाधान निश्चित नही है सिर्फ अस्वाशन ही मिला है। इस गने परिवार वाले को संतावना दिया।एवम उचित लाभ से जोड़ने हेतु प्रयास जारी है।ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 40 ग्रामीण बच्चे डायरिया बीमारी से पीड़ित है। तत्काल उपचार के लिए ग्रामीणों ने स्वस्थ बिभाग प्रभारी के नाम अवेदन देकर गाँव मे ही कैम्प लगाकर इलाज कराने की अपील की हैं।गाँव वाले आपबीती बातये की हमलोग प्रखंड से अत्यंत दूरी एवम आर्थिक स्तिथी इतना खराब है कि खाने का पैसा हमलोग के पास नही है।तो फिर इलाज कैसे करवाएं। इसी गावँ की
मुनिता देवी जिनका पति का देहांत तीन दिन पहले हो गया लोग बता रहे हैं कि कई लोग अभी भी बीमार हैं जो डायरिया बीमारी का लक्षण को बता रहे हैं।मुनिता देवी का तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। उन्होंने फाउंडेशन के कार्येकर्ता से अपनी समस्या रो रो कर बोलने लगी कि पिछले तीन दिनों से मेरे घर में अनाज का एक दाना तक नही है।आज सुबह से ही में और मेरे बच्चे भूखे हैं।और ये बोलकर वो फुट फुट कर रोने लगी। और बोली मेरे पास राशन कार्ड है लेकिन डीलर कहता है कि आपका कार्ड बंद हो गया है। तीन दिनों से में दूसरे के घर से मांग कर बच्चे को खाना खिला रही हूँ। तत्काल सुबिधा जैसे खाने से संबंधित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी सुरेन्द्र पंडित मोके पर उपस्थित थे उन्होंने सबंधित डीलर को फ़ोन से बात कर 20 kg चावल एवम 2 kg नमक दिलवाया गया। साथ ही पीड़ित परिवार को kscf कार्येकर्ता के माध्यम से 300 रु सहयोग राशि दी गयी। और कहा कि परिवार को सरकारी लाभ से जोड़ने के लिये हट सम्भव मदद करने का अस्वासन दिया। इनके बाद तीसरी में सबधित पंचयात के मुख्या और पंचयात सेवक से बात कर पीड़ित परिवार को तत्काल सुबिधा के साथ साथ उन्हें विधवा पेंशन, राशन कार्ड, परिवारिक लाभ के जोड़ने के साथ साथ आवास भी दिया जाने का आशय जताया है।