बुधवार को गांवा प्रखण्ड के अंतर्गत आदर्श गांव चिहुंटिया में कुरीति उन्मूलन आंदोलन के तहत गायत्री परिवार ने आदर्श विवाह संपन्न कराया।
इस संबंध में बताया गया कि चिहुटिया गांव के गायत्री परिवार के संजय चौधरी के सुपुत्री संजु कुमारी और चरघरा के शंकर चौधरी के सुपुत्र रंजीत चौधरी के साथ आदर्श विवाह संपन्न कराया गया।
इस विवाह में नशा मुक्त, सादगी एवम् शाकाहारी भोजन के साथ संपन्न हुआ। दहेज के रूप में गूरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विवाह से संबंधित साहित्य बहंगी पर चढ़ा कर भेंट किया गया। साथ ही वर को नया दाम्पत्य जीवन की शुरूआत करने के लिए यथाशक्ति आवश्यक आर्थिक सहयोग एवं आवश्यक वस्तुएं स्वेच्छा से प्रदान की गई। गायत्री परिवार के आचार्य श्री कांत जी एवं प्रखण्ड संयोजक अनिल कुमार ने आदर्श विवाह का मतलब बताते हुए कहा कि आदर्श विवाह सिर्फ दहेज नहीं लेना नहीं बल्कि वर वधु को विवाह की प्रेरणाओं को ह्रृद्ययगम कराना एवं नशामुक्त,सादगी एवं दिन में शादी करना भी शामिल है। यदि लड़की का पिता स्वेच्छा से वर को नया दाम्पत्य जीवन जीने के लिए कुछ सहयोग करता है तो वह दहेज की श्रेणी में नहीं आती है। दहेज उसे कहा जाएगा जब वर दबाव बनाकर जरुरत से ज्यादा मांग करता है।
इस आदर्श विवाह में विजय चौधरी, धानेश्वर यादव, दिनेश यादव समेत कई लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।