गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बुधवार को एएनएम की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार उपस्थित थे। बैठक में कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी एएनएम को अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि सभी एएनएम अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों को यह जानकारी दे की वैक्सीन लेने के उपरांत बुखार आने पर उन्हें पैरासिटामोल की गोली दें। कहा कि वैक्सीनेशन शत प्रतिशत लोगों को दिलवाने हेतु सभी लोग ग्रामीणों को जागरूक करें।
मौके पर बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल, बीडीएम गंगा राणा समेत कई उपस्थित थे।