तानाशाह धरना स्थल पहुंचने से पहले परतापुर सब स्टेशन के मुख्य दरवाजे ताला बंद बिजली विभाग एसडीओ का निर्देश अंदर नहीं आने देना है जनता की आवाज उठाने वाले को
डुमरी – बिजली समस्या कि ठोस निदान नहीं होने तक अपने घर परिवार छोटे -छोटे बच्चों को छोड़कर कोविड-19 का पालन करते हुए परतापुर बिजली सब स्टेशन पर बैठी रहूंगी अब आश्वासन नहीं समाधान चाहिए हमारी मुख्य मांगे :-
1 डुमरी में लचर बिजली व्यवस्था को सुधार कर नियमित बिजली दे !
2 डुमरी विद्युत कार्यालय में एक अतिरिक्त JE की बहाली हो ताकि समस्याओं का निदान ससमय हो सके !
3 डुमरी विद्युत विभाग द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी करे ताकि कंजूमर अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रख सके कारण अधिकारी कंजूमर का फोन तक रिसीव नहीं करते ।
4 प्रतापपुर बिजली सब स्टेशन में 63 केवी 100 केवी एवं 200 केवी की ट्रांसफार्मर हमेशा उपलब्ध रहे ताकि प्रखंड अंतर्गत कहीं भी ट्रांसफार्मर जले तो उसे कुछ ही घंटों में ट्रांसफार्मर मिल सके और कंजूमर को अपनी गाड़ी कर सप्ताह से महिनो दिन तक इंतजार कर जिला का चक्कर नहीं काटना पड़े !
5 प्रखंड अंतर्गत जर्जर बड़ी पोल तार को अभिलंब बदला जाए ताकि तार एवं पोल गिरने की समस्या का स्थाई निदान हो सके !
आप सबों से अनुरोध :- आप सब कोई भी हमारे समर्थक हमारे शुभचिंतक हमारे भाई बहनों अभिभावक आप सब मैं किन्ही को भी हमारे धरना स्थल आने की आवश्यकता नहीं है आप सब घर में रहकर अपने अपने प्रतिष्ठान में रहकर सोशल साईट के जरिए हमें समर्थन कर सकते हैं !
धन्यवाद :- भवदीय आपका सुनीता देवी