पलामू के डिज्नीलैंड मेला में बॉयफ्रेंड को लेकर दो लड़कियां आपस में भीड़ गयी। बताया गया की मेला घूमने गई एक लड़की को उसके बॉयफ्रेंड के साथ कोई दूसरी लड़की दिख गई जिसके बाद मेले में जमकर हंगामा हुआ। लड़ाई इस करद बढ़ गयी की दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गयी इसी लड़ाई के बीच लड़की की सहेलियां भी मैदान में कूद गयी। मारपीट में बॉयफ्रेंड तो अलग रहा लेकिन दोनों लड़कियां और उनकी सहेलियों के बीच जमकर लात घूंसे और मुक्केबाजी हुई।