सरिया प्रखंड अंतर्गत कुसमाडीह पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर बड़ी गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर।बताया गया कि मनरेगा और बाल विकास विभाग के संयुक्त सत्र 2018 19 के अंतर्गत जिला में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण हेतु निविदा निकाली गई थी।बताया जा रहा है कि सरिया प्रखंड के कुसमाडीह पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण भ्रष्टाचारी की भेंट चढ़ गया।बताया जा रहा है कि
कहीं आधी अधुरी बिल्डिंग बनी, और कहीं बिल्डिंग बनी तो शौचालय ही गायब हो गया।
कुसमाडीह पंचायत स्थित गोविंदपुर में आंगनबाड़ी केंद्र लीपापोती की तरह बिल्डिंग बनी, लेकिन कोई रंग रोगन का कार्य नहीं हुवा और ना ही शौचालय का कार्य प्रारंभ हुआ।भवन नहीं पूर्ण होने की वजह से आंगनबाड़ी के बच्चे बगल में स्थापित कुटीर उद्योग बिल्डिंग में ही बैठते हैं।
और सबसे बड़ी मजे की बात यह है कि प्राक्कलन राशियां निकाल भी ली गई और आंगनबाड़ी केंद्र ज्यों का त्यों अधूरा ही पड़ा है।
आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण संवेदक प्रतिनिधि ने कहा कि अभी तक हमारा पैसा नहीं मिला है।पंचायत के मुखिया तारा देवी के देवर किशोर मंडल ने राशि निकासी कर ली है
इस बाबत पंचायत के मुखिया देवर किशोर मंडल ने कहा की मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। कुल मिलाकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच अधूरा भवन व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।