राज्य संपोषित योजना के तहत ग्राम पंचायत डोकीडीह के ग्राम गिरनियाँ मैन रोड परमाडीह पी.एन.जी.एस.वाई पथ से गादीटांड होते हुए ग्राम खोरीमहुआ मैन रोड पथ निर्माण का जिसकी कुल लम्बाई करीब 4.450 किलोमीटर है,जिसमें पी. सी.सी पथ की लम्बाई 2.840 किलोमीटर होगी। और जिसमें 1.60 किलोमीटर कालीकृत पथ, 3 आर.सी.सी. पुलिया और 350 मीटर गार्डवाल होगा। जिसकी प्राक्कलित राशि 3 करोड़ 58 लाख 7 हजार के करीब है। जो संवेदक सुरेन्द्र नारायण देव की अगुवाई में कार्य को पूर्ण किया जायेगा। शिलान्यास रविवार को बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद के द्वारा विधिवत रूप से किया गया। विधायक ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आसपास के लोगों को सहूलियत होगी और समय की भी बचत होगी। आयें दिनों लोगों को इस मार्ग से आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था,इससे राहत मिलेगी। मौकें पर कई जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार को रखा। बताया गया कि इस दौरान मौके पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद शाकिर हुसैन और पंचायत अंतर्गत ग्राम दलवाडीह निवासी समाजसेवी नियाज़ अहमद के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक भी हो गया था। हालांकि विधायक और उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला को शांत कर लिया। इस शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद समेत बिस्सूत्री जिला उपाध्यक्ष महालाल सोरेन, पंचायत मुखिया सालेहा खातून, प्रमुख मनीषा पांडेय, बिस्सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ध्रुबदेव पंडित, बिस्सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष सह उपप्रमुख अकबर अंसारी, समाजसेवी साकिर हुसैन,समाजसेवी नियाज अहमद,राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलम,युवा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रखंड अध्यक्ष जाकिर हुसैन, जीप सदस्य बबली मरांडी,जेएमएम नेता भैरो वर्मा,उप मुखिया अल्ताफ हुसैन,समाजसेवी अरुण पांडेय,मोहम्मद शमशेर,इनामुल हक, मोहम्मद इरशाद,मोहम्मद अनवर अली, सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।