बेंगाबाद( गिरिडीह): अवैध रूप से कोयला ढोने वालों पर बेंगाबाद पुलिस नें मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस के द्वारा अचानक छापामारी करते हुवे भारी मात्रा में अवैध कोयला लदे साइकिल और मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।



बताया गया कि काफी दिनों से साइकिल और मोटरसाइकिल के द्वारा अवैध रूप से कोयला चोरी करने एवं गिरिडीह कॉलेज के समीप दो धर्म कांटा संचालक की भी मिलीभगत की शिकायत मिल रही थी। जिसपर अहले सुबह ही बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में गिरिडीह कॉलेज के समीप छापामारी कर दर्जनों साइकिल, मोटरसाइकिल और अवैध रूप से कोयला चोरी में संलिप्त कांटा को भी जप्त किया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नही मिल सकी है।