इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी से मिले पूर्व विधायक राजकुमार यादव, अंशु और चंदन बरनवाल के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करें l उन्होंने कहा कि बीते दिन हमलोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को अल्टीमेटम दिया था कि एक एसआईटी (SIT) टीम का गठन हो और इस हत्या का उद्भेदन हो l अंशु और चंदन बर्नावाल से पीर बाबा के द्वारा 40 लाख रु की मोटी रकम जो ठगी की गई है उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हो l मैं गिरिडीह एवं जमुई जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूं कि सप्ताह दिनों के अंदर इस मामले का पूर्ण रूप से उद्भेदन हो, नहीं तो भाकपा माले हजारों हजार की संख्या में पूरे जिले की चक्का जाम करने को बाध्य होगी l साथ ही 29 जुलाई को हमलोग झारखंड के डीजीपी एवं मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले के प्रति आवाज़ उठाएंगे l पीर बाबा ने अवैध तरीके से भारी संपत्ति बनाने का काम किया, मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि उसकी सारी अवैध संपत्ति को जप्त किया जाय l चंदन और अंशु बर्नवाल के भाई कुंदन बर्नावाल को कुछ अपराधियों द्वारा जो धमकी मिल रही है,ऐसी स्थिति में जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूं कि कुंदन बर्नावाल की सुरक्षा की गारंटी किया जाय l
मौक़े पर माले नेता मुन्ना राणा, मंटू शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे l