आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को कोडरमा के माननीय सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी साहू समाज भवन हुट्टी बाजार गिरिडीह में गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप बर्मा भी उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू अधिवक्ता ने की तथा संचालन जिला संगठन सचिव देवेंद्र गुप्ता ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने समाज द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याण कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि समाज द्वारा रक्तदान शिविर, कंबल वितरण, कोरोना काल में फूड पैकेट वितरण सहित अन्य अन्य सामाजिक कार्यों का निर्वहन किया। जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा समाज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जो गर्व की बात है। इस कड़ी में विगत दिनों ढिवरा व्यवसायी की डोमचांच पुलिस के द्वारा निर्मम हत्या की गई है, जिससे पूरा समाज मर्माहत है इस संबंध में सांसद महोदया से आग्रह किया गया कि पीड़ित परिवार का नियोजन एवं मुआवजा का भुगतान किया जाए एवं दोषी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई। साथ ही साथ पिछड़े वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की सुविधा की व्यवस्था की जाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय सांसद महोदया ने समाज के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । उन्होंने घोषणा की कि बहुत जल्द गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा को सांसद निधि से एक एंबुलेंस दिया जाएगा।
धन्यवाद ज्ञापन महासचिव धर्म प्रकाश ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिला में स्थित निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों का 25% निर्धारित कोटे के अनुसार नामांकन नहीं किया जाता है, जिससे कारण गरीब के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं। इस पर सांसद महोदय ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दी।
मंच संचालन करते हुए देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि निजी विद्यालयों में अत्याधिक फीस वृद्धि किया जा रहा है । इन विद्यालयों पर अंकुश लगाने की जरूरत है। इसलिए सांसद महोदय से मांग किया गया कि अविलंब इन निजी विद्यालयों पर अंकुश लगाया जाए। इस पर सांसद महोदय ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दी।
कार्यक्रम में वरीय उपाध्यक्ष शुकदेव प्रसाद साहू ,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ जिला संयोजिका सुचिता गुप्ता , नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा,खुशबू देवी, प्रोफेसर इंदु देवी, मीरा कुमारी अधिवक्ता, मानिक चंद गुप्ता, अनिल कुमार साव, मिर्जागंज नगर इकाई अध्यक्ष रंजीत कुमार साहू श्यामसुंदर गुप्ता पिंटू साहू रामचंद्र साव विजयसाव सुधीरसाव संतोष कुमार साव विकास गुप्ता निरंजन साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।