दिनांक 02-06-2021 दिन बुधवार को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक विश्व हिन्दू परिषद जिला गिरीडीह की एक ई बैठक रखी गई । इस बैठक में विहिप के जिला गिरीडीह के प्रखंड सरिया, राजधनवार, गांवा, बेंगाबाद, गांडेय का विहिप के प्रखंड के अधिकारियों की घोषणा हजारीबाग विभाग मंत्री श्री मनोज चंद्रवंशी जी के द्वारा किया गया । उनके द्वारा सभी प्रखंडों की प्रखंड कमिटी की घोषणा की गई | कमिटी में गांडेय प्रखंड से शंकर मंडल को गांडेय प्रखंड का अध्यक्ष चुना गया | अध्यक्ष चुने जाने पर श्री शंकर मंडल ने विश्व हिन्दू परिषद का आभार व्यक्त किया एवं कहा की मैं अपने दायित्व को बहुत अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करूँगा | आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की धर्म के प्रचार करने में सभी शामिल हों और इस काम में आपलोग सहयोग करें |