बोडो स्थित बाजार समिति में मगंलवार की सुबह 8 बजे से कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है।यहां चुनाव की मतगणना हो रही है। बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम कैंपस में मतगणना को लेकर काउंटिंग ओब्जरवर के अलावे डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावे दर्जन भर वरीय अधिकारी सुबह से ही मोर्चा संभाले हुवे हैं। बताया गया कि अलग-अलग विधानसभा वार गिनती हो रही। इसके लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए हैं। कोडरमा क्षेत्र के लिए 19 टेबल लगाए गए हैं जो 24 राउंड में अनुमानित गिनती होगी। वही भटकट्टा के लिए 21 टेबल, 24 राउंड, राजधनवार के लिए 19 टेबल 24 राउंड, बगोदर के लिए 21 टेबल 23 राउंड, जमुआ के लिए 19 टेबल 23 राउंड और गांडेय के लिए 19 टेबल 21 राउंड के साथ साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 19 टेबल व 24 राउंड में मतगणना का कार्य संपन्न होगा। DC ने बताया कि मतगणना को लेकर तीन प्रेक्षक मौजुद हैं और उन्हीं की देखरेख में मतगणना का कार्यक्रम पूरा हो रहा है। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा की दृष्टि कौन से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में किसी भी अभ्यर्थी अभिकर्ता मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारी को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है।