गांडेय के बड़कीटांड़ जंगल में शनिवार को एक गड्ढे में महिला का कंकाल मिला।घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गड्ढे के अंदर मानव हड्डी के साथ साड़ी, महिला का बाल, हाथ का बाला भी मिला है. जंगल में मानव हड्डी मिलने की सूचना पर ताराटांड़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने मामले से एसपी दीपक कुमार शर्मा को अवगत कराया है.जिस स्थान पर मानव हड्डी के साथ अन्य सामान मिले हैं वहां से केमिकल का गंध आ रहा था।आसपास की जमीन पर धब्बे थे. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवतः हत्या करने के बाद शव को केमिकल से जलाया गया है।इधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हड्डी के साथ जो साड़ी और बाला मिला है उसकी पहचान हरलाडीह ओपी क्षेत्र के एक गांव के परिवार के सदस्यों ने की है। पुलिस के अनुसार हरलाडीह ओपी क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला 22 मई से लापता थी. 26-27 मई को परिजनों ने इसकी सूचना ओपी के प्रभारी को दी।सूचना मिलने के बाद पुलिस महिला को खोजने का प्रयास कर रही थी. इस बीच हड्डी और साड़ी मिलने पर लापता महिला के घरवालों को सूचित किया गया. लापता विधवा के घरवालों ने साड़ी को पहचान लिया है. अब हड्डी उसी लापता महिला का है या किसी और का इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.