गांडेय के चिकन्याबाद गांव में शनिवार की देर रात को बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक खपरैल के घर मे आग लग गई। घटना में लगभग 40 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक चिकन्याबाद गांव निवासी नरेश यादव और उनकी पत्नी अपने घर मे सो रही थी। आधी रात को उनके घर मे लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और घर मे आग लग गई।
आग की लपटे देख अगल बगल घर के लोग हो हल्ला करने लगे, जिससे स्थानीय ग्रामीण जुटे और सभी आग बुझाने में लग गए, इस अगलगी से बिचाली, चावल व अन्य खाद्य सामग्री वगैरह जलकर राख हो गया। इस अगलगी में करीब 40 हजार की संपत्ति के नुकसान होने की बात बताई जा रही है। इधर मामले की सूचना पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह झामुमो नेता पिन्टू हाजरा भी उसी समय मौके पर पहुंचे और घटना की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए पीड़ित परिवार को हिम्मत दिया।
वहीं मौके पर से ही गांडेय प्रखंड विकास पदाधिकारी निसात अंजुम को मामले की जानकारी दी।
जिसको ले प्रखंड विकास पदाधिकारी निसात अंजुम ने पीड़ित परिवार के लिए सकारात्मक पहल करवाने की बात को लेकर आश्वासन दिया।
बताया गया कि नरेश यादव जो कि बेहद ही गरीब व्यक्ति है।
पीड़ित व्यक्ति के भाई नकुल यादव ने इस अगलगी से हुए नुकसान को लेकर प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।