गांडेय के फुलची निवासी केदारनाथ महतो को उसके भाईयों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बुधवार को इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि केदारनाथ महतो चार भाई है। चारों के बीच पुस्तैनी संपति का बंटवारा हो गया है। इनके तीन भाई ढलाई का मकान बना चुके है। सिर्फ इसी का खपड़ेल का मकान है। बताया गया कि यह मगंलवार को अपने घर की रिपेयरिंग कर रहा था। इसी दौरान इसका छोटे भाई ने इसे काम करने से मना किया।इस दौरान दोनों भाइयों में कहां सुनी हुई। जिसके बाद छोटे भाई ने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर इसके साथ मारपीट की। जिसमे यह घायल हो गया। मारपीट का आरोप छोटे भाई रंजीत वर्मा उसका बेटा पवन वर्मा और अंबा देवी पर लग रहा है। घटना को लेकर ताराटांड़ थाना में आवेदन दिया गया है।