चंदॉरी में युवा कार्यकर्ताओ की हुवी बैठक पार्टी को मजबूत करने के लिए लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
तीसरी – तीसरी प्रखंड के चंदॉरी साहू धर्मशाला में शनिवार को युवा मोर्चा कार्य समिति की बैठक किया गया इस बैठक की अध्यक्षता पूर्णचन्द्र गुप्ता व संचालन कर्ता लाटो रविदास के द्वारा किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व युवा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार राय उपस्थित थे और सभी कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मालार्पण कर स्वागत किया गया
युवा मोर्चा का अधक्ष्य पूर्ण चंद्र गुप्ता ने कहा पूरे देश में कोई पार्टी है तो व भारतीय जनता पार्टी है जो सही एंव निष्ठा रूप से काम करते हैं चंदॉरी मुखिया गोपी रविदास,ने कहा इस युवा मोर्चा में बैठक में हमलोग सीखने का काम कर रहे हैं भाजपा पार्टी एक आदर्श वादी पार्टी है, जब चार राज्यों में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से रंगो उत्सव हमलोग खेलते आ रहे हैं और चंदॉरी मंडल अध्यक्ष रवीन्दर पंडित ने कहा पार्टी को किस तरह से मजबूत किया जाय उसपर चर्चा किया गया ,ओर कहा युवा मोर्चा का कार्य क्रम महीनो मे होना चाहिए, ओर भाजपा की पार्टी को एकजुट की जरूरत है
जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा भारतीए युवा पार्टी एक रीड की हड्डी है और कहा कल भारत के प्रधानमंत्री मन की बात कहेंगे जो पूरे उम्मीद है कि भारतीए जनता पार्टी की सभी कार्यकर्ता सुनेंगे और कहा
हेमंत सरकार वादो से मुकर रहे हैं, पांच लाख नौकरी की बात करते हैं, लेकिन अभी तक मजदूर लोग बेरोजगारी बैठे हैं और कहा हेमंत सरकार 1932 खातियान मुद्दा स्थानीयता तय नहीं करने का बात करते हैं, इस सरकार में सिर्फ घुसखोरी का काम होता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी गरीबों निसाहयो के लिए काम करते हैं सांसद प्रतिनिधि सुनील साव ने कहा कहा, युवा मोर्चा का प्रथम बैठक तीसरी प्रखंड में किया गया, ये बहुत ही खुशी की बात है ओर कहा युवा मोर्चा के लोग सत्य निष्ठा के साथ काम करेंगे ओर किसी भी कार्य क्रम में पीछे नहीं हटेंगे, कोरोना महामारी में युवा मोर्चा के लोंगो ने सबसे बेहतरीन काम किया है, संजीत राम ने कहा, आजादी से पहले से आजादी के बाद तक युवा के द्वारा क्रांति उठाई गयी है जिससे कितने गरीबों असहाय लोंगो का सहारा मिला सुनील शर्मा ने कहा युवा मोर्चा बहुत महत्वपूर्ण पार्टी के नाम से जाना जाता है युवा मोर्चा कदम से कदम मिलाकर चल कर काम करते हैं इस बैठक में किसान मोर्चा अध्यक्ष कपिल यादव, उपेन्दर साव,रामचंद्र यादव, कीसुन यादव, बिजय साव, आतिश मरांडी, मेवा लाल साव, प्रमोद राय, राजेंद्र साह आदि कई लोग उपस्थित थे