राम आयेंगे, तो अंगना सजाऊंगी की… प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा 10 मार्च को गिरिडीह में आ चुकी हैl वह यहां बरमसिया सवेरा सिनेमा हॉल के सामने स्थित श्री मृत्युजंय महादेव मंदिर में आयोजित श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में समाजसेवी सह भाजपा नेता विनोद सिन्हा के आग्रह पर आयी हैl भजन संध्या में वह भक्तों को भक्ति गीतों से झुमा रही है| इस प्रोग्राम में दर्शको की काफी भीड़ भी देखी जा रही है


