ताराटांड़ के मनकडीहा में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि रहमुल अंसारी की पत्नी गुलबशा खातून की मौत फाँसी लगा लेने से हुई है।बताया गया कि महिला 5 माह की गर्ववती थी।ईसकी शादी 11 महीने पहले ही हुई थी।इसका मायका अहिल्यापुर में है।बताया गया कि शादी में दान दहेज सब कुछ दिया गया था।आरोप है कि उसके बावजूद भी ससुराल वाले महिला को प्रताड़ित कर रहे थे।मायका पक्ष नें इसे दहेज हत्या बताते हुए ससुराल पक्ष पर थाने में मामला दर्ज करवाया है।