सुकन्या सामाजिक जनसहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा भंडारीडीह की 28 नंबर स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक कार्यक्रम किया गया।इस दौरान जिला प्रभारी दुर्गा शर्मा की अध्यक्षता में जिले के 10 लाभुकों को शादी में सहयोग करने को लेकर पांच, पांच हजार का चेक का वितरण किया गया।यह चेक गरीब असहाय लोग के बीच कन्या की शादी के लिए सहयोग राशि के तौर पर दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नू कांत मौजूद थे।इन्हीं के हाथों से लाभुकों को चेक वितरण किया गया।बताया गया कि यह संस्था समाजिक कार्य के क्षेत्रों में काफी दिनों से जुड़े हुए हैं। संस्था गरीब असहाय कन्या, जिनकी शादी होनी होती है और खर्च की कमी रहती है वैसे लोगों को 100 रुपया सालाना राशि लेकर शादी के वक्त 5000 का चेक सहयोग के रूप में देती है।जिससे परिवार को कुछ मदद मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्तार अंसारी, तमन्ना परवीन, वीरेंद्र मंडल ,झारखंडी मंडल ,संतोष मंडल ,सहित लाभुक के परिवार के सदस्य मौजूद थे।