रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
सोमवार को गावां प्रखंड अंतर्गत पटना चौक स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद गावां प्रखण्ड कमिटी का विस्तार हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला पालक श्री प्रवीण चन्द्र तथा जिला धर्माचार्य कृष्णदेव कुमार पांडेय उपस्थित हुए।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता अों की सर्वसम्मति से 17 सदस्यों की एक कमिटी गठित हुई जिसमें अध्यक्ष भगवानदास बरनवाल,
मंत्री संतोष पांडेय, सह मंत्री अजित पांडेय, अजय कुमार उपाध्यक्ष हंसराज पांडेय,लखन यादव,संयोजक उपेन्द्र स्वर्णकार, सह संयोजक विकास जॉनी, गौतम सिंह सिसोदिया, गौ रक्षक संजय आजाद सह गौ रक्षक रविन्द्र वर्मा, तरुण कुमार स्वर्णकार, अखाड़ा प्रमुख विकास रंजन, सह अखड़ा प्रमुख रंजीत वर्णवाल विधि प्रमुख जितेंद्र सिंह, सत्संग प्रमुख केदार शर्मा सह सत्संग प्रमुख अमर कुमार मोदी को सर्वसम्मति से बनाया। बैठक के अंत में मुख्यवक्ता प्रवीण चंद्र ने बताया की हिन्दू धर्म की रक्षा कैसे करना है। कैसे हमे लवजिहाद,धर्म परिवर्तन को रोकना है वा कैसे गौ रक्षा करना इन सब बिंदुयो पर विस्तार से बताए तथा अंत में शांति पाठ के साथ बैठक का समापन किया गया।
