रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर मिडिल स्कूल के समीप हरिजन टोला के समक्ष कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बीच रास्ते पर बाउंड्री वॉल देने से जल जमाव के कारण दिन प्रतिदिन नाली और रोड की स्थिति काफी बदतर हो चुका है। जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसी समस्या को लेकर हरिजन टोला के दर्जनों महिलाओं ने पूर्व विधायक राजकुमार यादव से मिल कर समस्याओं के बारे बताया व निजात दिलवाने का मांग किया।
इस संबंध में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि महिलाओं, दलितों, गरीबों पर बढ़ते अत्याचारों के कारण अराजकता का माहौल बना हुआ है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मैं स्थानीय थाना प्रभारी से मांग करता हूँ की उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, मानपुर हरिजन टोला के आम जनता को रोड ओर नाली की समस्याओं से मुक्ति दिलवाने का काम करें l यदि 72 घंटे के अंदर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भाकपा माले विरोध प्रदर्शन कर आगे की कार्यवाई करने को बाध्य होगी l