टुंडी रोड स्थित बालमुकुंद फैक्ट्री में मशीन के बेल्ट में फसने से दो मजदूर फुलची निवासी टेटू यादव और गांडेय निवासी कीनू तुरी के शरीर के कई अंग कट गए जिससे उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर माले नेताओं ने कहा कि जिन लोगों की लापरवाही की वजह से मजदूरों की मौत हुई हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।