प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गिरिडीह आगमन के कार्यक्रम में तब्दीली हुई है।हरिचक स्थित भाजपा कार्यालय से इसकी जानकारी दी गई। पहले उनका कार्यक्रम 15 मई को तय था, लेकिन अब वे 14 मई को ही गिरिडीह के बिरनी में आएंगे। दरअसल, वे अपने चुनावी दौरे पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बिरनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के झारखंड आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। पीएम मोदी अब 14 मई को झारखंड के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बिरनी प्रखंड पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेगे।