संयोजक कमिटी के सदस्य राजेश सिन्हा,कुसुम सिन्हा,कृष्ण मुरारी शर्मा,सीमा देवी,आलोक मिश्रा आदि ने लिया निर्णय, उसरी नदी को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमे सबसे पहले 25 फरवरी रविवार को उसरी नदी को साफ रखने के लिए,जनजागरण के पद यात्रा निकाली जाएगी,यह निर्णय कोर कमिटी के सदस्यो ने मीटिंग में पास किया है,जिसमे कोर कमिटी के सभी साथी लगेंगे,आम और खास लगेंगे,जल्द सभी प्रतिनिधियों को और सामाजिक संगठन को आमंत्रित किया जाएगा।
*उसरी नदी के बालू में और तट पर में सभी दल के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन,प्रशासन,पत्रकार की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में उसरी को साफ सुथरा रखने के लिए सैकड़ों की संख्या में बालू और उसरी के तट पर झंडा बैनर के साथ पद यात्रा करेंगे,पद यात्रा के बाद बालू पर ही बैठकर बड़ी सभा को करेंगे जिसमे सभी दल के नेतृत्व कर्ता और सामाजिक संगठन के साथ आम और खास इस अभियान पर चर्चा करेंगे।
संयोजक मंडली के कृष्ण मुरारी शर्मा,कुसुम सिन्हा ने कहा कि जिन्होंने भी इस सफल अभियान में साथ दिया है सभी को आमंत्रित किया जाएगा और सम्मानित भी किया जाएगा उनकी भूमिका की चर्चा भी की जायेगी।
संयोजक कमिटी आलोक मिश्रा और सीमा देवी ने कहा कि उसरी बचाव अभियान में हजारों लोग पीछे से और सैकड़ों लोग सामने से मदद कर रहे है सभी को आभार,संघर्षों का नतीजा है की अब लगभग दो करोड़ रुपया उसरी में छिलका डेम बनाने के लिए और अन्य बेहतर कार्य के लिए आया है,इस कार्य में सदर विधायक गिरिडीह,उपायुक्त गिरिडीह सीसीएल जीएम की अहम भूमिका रही,लेकिन इसके पीछे लगातार अभियान में लगा रहना ही हो पाया बेहतर कड़ी।
कोर कमिटी में सर्वसम्मति से संगीता सिन्हा को लिया गया है,दर्जनों और एक्टिभ नामो को जोड़ा जाएगा जो लगातार बैठक में बाग नही ले पा रहे है उनको एक्टिव किया जाएगा,सभी आम और खास लोग इस बड़े मुहिम के तरफ ज्यादा ध्यान दे बहुत अच्छा काम है पर्यावरण और प्रदूषण बचाना।