झारखंड विधान सभा याचिका समिति सदस्य सोमवार को गिरिडीह पहुंचकर न्यू परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ विभागवार मीटिंग की। याचिका समिति में सदस्या सह कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव और गोमिया विधायक लंबोदर महतो शामिल थे। इस बैठक में विभागवार सरकारी कार्यों का ज्याजा लिया गया। इस दौरान अधिकारियों की कम उपस्थिति पर याचिका समिति के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सरकारी कार्यों पर असंतुष्टि जताई गई। बैठक के दौरान पाया गया की योजनाओं को तेजी से धरातल पर नहीं उतरा जा रहा है। बैठक के दौरान कुल तीन याचिका सामने आई। इसमें दो याचिका को पेंडिंग रखा गया। वही एक याचिका पर 10 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया। इस बाबत समिति सदस्या सह विधायक डॉ नीरा यादव ने कही की याचिका के रूप में जो भी मामला आता है उसको लेकर सभी जिलों में अधिकारियों के साथ बैठक कर निष्पादन करने का प्रयास किया जा रहा है अलग-अलग जिलों में बैठक के बाद आज गिरिडीह में बैठक हुई। इन्होंने कहा कि बैठक में सभी पदाधिकारी नहीं पहुंचे। अधिकारियों की इस व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नीरा यादव ने कहीं की पदाधिकारी ने इस बैठक को हल्के में लिया। कई पदाधिकारी के सहायक कर्मी बैठक में पहुंचे उनसे जब सवाल पूछा गया तो जवाब नहीं दे सकें। इन्होंने कहा कि कई विभाग के सहायक को भी पता नहीं है कि आखिरकार उनके पदाधिकारी कहां गए। कहीं की अधिकारी के इस तरह के रवैए से राज्य और जिला का विकास संभव नहीं है। शिक्षा विभाग और अन्य कई विभाग के एक भी पदाधिकारी और कर्मी बैठक में नहीं पाए जाने पर समिति सदस्य भड़क उठे और आगे से अधिकारियों को हर हालत में बैठक में उपस्थित रहने को कहा। मौके पर उपनगर आयुक्त अतुल कुमार डीएसओ गुलाम समदानी सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी मिश्रा समाज कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा कार्यपालक अभियंता पीएचडी 1 ओर 2 के नीरज कुमार मुकेश मंडल एमवीआई रंजीत मरांडी लघु सिंचाई विभाग खेल विभाग उत्पाद विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मी मौजूद थे।