बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद में सोमवार देर शाम कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई।घटना में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि कार बेंगाबाद की ओर से आ रही थी। और मोटरसाइकिल गिरिडीह कॉलेज रोड से आ रही थी।तभी कार आनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।घटना में मोटरसाइकिल चालक बलगो निवासी जगदीश वर्मा गंभीर रूप घायल हो गया।घटना के बाद कार मे बैठे सभी लोग फ़रार हो गए। जिसके बाद घायल व्यक्ति को ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।यहां मुखिया प्रतिनिधि डिस्को मण्डल ने कहा कि इस स्थल में स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण अक्सर सड़क दुर्घटना हो रही है।इन्होंने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करवाया।